Ind vs Aus 1st Test Day 3: Kohli to Pujara, No batsmen reaching double figures | वनइंडिया हिंदी

2020-12-19 17

मैच के तीसरे दिन मेजबान टीम के तेज गेंदबाजों ने पिच का भरपूर लाभ उठाते हुए भारतीय बल्लेबाजों की बुरी गत कर दी और पूरी टीम 9 विकेट पर 36 रन ही बना पाई। हेजलवुड ने तो 5 ओवर में 8 रन देकर 5 विकेट लिए और उसमें तीन मेडन ओवर भी फेंके तो वहीं पैट कमिंस ने 10.2 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट लिए और 4 ओवर मेडन फेंके। भारत के 11 बल्लेबाजों में से कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। दूसरी पारी में भारत के 9 विकेट गिरे मयंक ने सबसे ज्यादा 9 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 1924 के बाद ऐसा हुआ कि कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया।


India were restricted to 36 for 9, their lowest-ever total in Test cricket. Mohammed Shami retired hurt after getting hit near his right wrist. Pat Cummins and Josh Hazlewood blew away the Indian batting order in one of the visitors' worst-ever batting show. Cummins finished with 4/21 while Hazlewood had 5/8. India's previous lowest score in Test history was 42 scored in their first innings against England in 1974.

#IndvsAus #1stTest #Day3